Menu
blogid : 20064 postid : 819319

आखिर पाकिस्तान ने अपनी औकात दिखा दी

मेरा देश
मेरा देश
  • 2 Posts
  • 1 Comment

पाकिस्तान के पेशावर के आर्मी स्कूल मैं हुए बच्चो के हत्याकांड पर भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादी हाफिज सईद ने अपने के बयान मैं कहा की पेशावर की घटना का जिम्मेदार भारत देश है और इसका बदला भारत से लिया जायेगा
हाफिज का बयान हमारे मुह पर तमाचा है की पेशावर की घटना हुयी और जब यह खबर लोगों ने देखि और सुनी तो सभी ने दुःख व्यक्त किया , कई जगह शोक सभाओं का आयोजन किया गया , प्रधानमंत्री से लेकर सेना के संत्री ने भी दुःख व्यक्त किया , स्कूलों मैं २ मिनट का मौन रखा गया , और लोगों ने कैंडल मार्च तक निकला और सोशल मीडिया पर तो जैसे सहानभूति की बाढ़ आ गयी मुझे तो लगता है शायद पाकिस्तान से ज्यादा भारत मैं दुःख व्यक्त किया गया
लेकिन अफ़सोस हाफिज के भारत विरोधी बयान ने एक झटके मैं सारी भावनाओ की बलि चढ़ा दी
अरे ये वहीँ पाकिस्तान है जिसकी प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो को तालिबानी आतंकियों ने मार दिया तब से आज तक ये कुछ कर पाये तो बच्चों की हत्या से क्या असर पड़ेगा इन् पर
सच कहूँ मित्रो तो ये खून खराबा , मार काट , इस्लामिक देशों की संस्कृति का हिस्सा है जो हमारी नजर मैं तो अमानवीय हो सकते है लेकिन उनके यहाँ कोई फर्क नहीं पड़ता जबकि इराक के अंदर पिछले ५ से ६ महीनो से लगातार बच्चो की हत्याएं हो रही है औरतों पर अत्याचार हो रहे है उससे क्या फर्क पढ़ा ??
किसी इस्लामिक देश पर कोई फर्क पढ़ा ? , अरे फर्क उन्हें पड़ेगा जिनके अंदर मानवता वास करती हो इन् देशो मैं मानवता के मायने और है जो हम आये दिन टीवी और अखवारों के माध्यम से पड़ते है और इतिहास भी गवाह है हमने क्या क्या नहीं सहा है मात्र भावनाओं मैं बह कर
इसके साथ ही पाकिस्तान मैं आज आतंकवादी लखवी को रिहा कर दिया , सवाल यह है मित्रो KI जिन्हें हम आतंकवादी कहते है वहां ये लोग इस्लामिक जिहादी कहे जाते है फिर इन पर पाकिस्तान क्यों कोई कार्यवाही करे
एक और बात आज से लगभग कुछ साल पहले ही मुंबई हमला हुआ , केदारनाथ त्रासदी हुयी , पाकिस्तान की तरफ से कोई दो शब्द बता दे सम्वेदना या सहानभूति के , क्यों की पाकिस्तान की संस्कृति मैं और किताबों मैं हम लोग तो काफिर कहे जाते है जिनकी मौत होना जायज करार दिया जाता है चाहे किसी घटना मैं मौत हो या कत्ल किया गया हो
मेरी बात किसी को भले ही बुरी लगे लेकिन सच्चाई यही है जो बदली नहीं जा सकती , यदि अपने मन के शक को दूर करना चाहते हो तो पाकिस्तान की मीडिया के और तमाम यु टुब पर विडिओ मौजूद है जो आप देख सकते है

Tags:   

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh